मानवअधिकार संगठन “ पीयूसीएल” के ज़िलाध्यक्ष बने राकेश शर्मा

14
(भंवर मेघवंशी)
भीलवाड़ा – सुप्रसिद्ध मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिबर्टीज ( पीयूसीएल) का जिला सम्मेलन प्रदेश महासचिव अनंत भटनागर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिला कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न हुये.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता राकेश शर्मा को जिलाध्यक्ष, एडवोकेट ममता मेघवंशी तथा फारूक पठान को जिला उपाध्यक्ष, शैतान रेगर को जिला महासचिव तथा राम सुख बैरवा को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया.इस मौक़े पर पीयूसीएल की जिले से राज्य परिषद हेतु आठ सदस्य भी चुने गये, जो इस प्रकार है – भंवर मेघवंशी,तारा अहलूवालिया,मुबस्सिर अली,प्रांजलि त्रिपाठी
,राकेश शर्मा,शैतान रेगर,रतन भील,कमल कुमार
जिला सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये प्रदेश महासचिव अनंत भटनागर ने कहा कि आज देश अघोषित आपातकाल का सामना कर रहा है, संविधान, लोकतंत्र और मानव के गरिमापूर्ण जीवन के मूलभूत मानवीय अधिकार पर अभूतपूर्व ख़तरा मंडरा रहा है, ऐसे विकट समय में मानव अधिकारों के लिए लड़ना बहुत ज़रूरी हो जाता है.देश में मानव अधिकारों के पक्ष में खड़े होना हमारा नागरिक दायित्व है.देश के लोकतंत्र को बनाये रखना तथा संविधान की रक्षा की ज़िम्मेदारी लेना पीयूसीएल का कर्तव्य है. संविधान की पालना सुनिश्चित करवाना हमारी ज़िम्मेदारी है.जिससे हम विमुख नहीं हो सकते हैं.उन्होंने पीयूसीएल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए भोजन के अधिकार सहित विभिन्न मामलों का विस्तार से ज़िक्र किया.
ज़िला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष भंवर मेघवंशी ने कहा कि आपातकाल के विरुद्ध संविधान और लोकतंत्र के लिए गठित हुए पीयूसीएल ने हमारे देश में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्ष किया है.आज के समय में मानवाधिकारों के लिए लड़ना इसलिए भी अधिक आवश्यक हो गया है, क्योंकि सत्ता व्यवस्था नागरिकों के अधिकारों पर निरंतर प्रहार कर रही है और लोकतंत्र विरोधी शक्तियाँ मानव अधिकारों के विरुद्ध दुष्प्रचार करने में लगी है. हर जागरूक इंसान बराबरी और न्याय के लिए लड़ता है,इस तरह के सारे छोटे छोटे संघर्षों को एकजुट करके लड़ाई को मज़बूत करना ही मानव अधिकारों का संघर्ष है.
इस अवसर पर आगामी एक और दो अप्रेल को आयोजित हो रहे राज्य सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया और एक स्मारिका के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया
पीयूसीएल भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी
राकेश शर्मा-जिला अध्यक्ष,शैतान रेगर-महासचिव,फारुख पठान- उपाध्यक्ष,ममता मेघवंशी- उपाध्यक्ष,रामसुख बैरवा- कोषाध्यक्ष
जिला कार्यकारिणी सदस्य -सोहन लाल भोजपुरिया,
रतन भील,पूजा मेघवाल,राधेश्याम रेगर,
प्रभु मेघवंशी,पूरण नाथ कालबेलिया,
वासिफ पठान,पूरण कांसोटिया
राज्य परिषद सदस्य- तारा अहलूवालिया, भंवर मेघवंशी, मुबस्सिर अली, प्रांजलि त्रिपाठी, कमल टाक, रतन लाल भील, राकेश शर्मा, शैतान रेगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.