( मूलचन्द पेसवानी )
शाहपुरा प्रेस क्लब संस्थान की बैठक आज प्रेस क्लब सभागार में अध्यक्ष चान्मल मूंदड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा ने प्रेस क्लब कार्यकारिणी का पुर्नगठन कर कार्यकारिणी की घोषणा की है। अब नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार से होगी। अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा, महामंत्री मूलचन्द पेसवानी, कोषाध्यक्ष सुर्यप्रकाश आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सुगन्धी, उपाध्यक्ष रामप्रकाश काबरा व राजेंद्र पाराशर, सचिव भेरूलाल लक्षकार व संयुक्त सचिव रमेश पेसवानी को बनाया गया है। अध्यक्ष मून्दड़ा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रेस क्लब शाहपुरा की अपनी प्रतिष्ठा है। सभी इसे बनाये रखने का प्रयास करें। महासचिव मूलचन्द पेसवानी ने सभी आभार ज्ञापित किया।