रोस्टर में संसोधन की मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का निदेशालय बीकानेर के बाहर धरना

64

बीकानेर. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के बैनर तले निदेशालय बीकानेर के सम्मुख रोस्टर रजिस्टर संधारित करवाने के लिए अनिश्चितकालीन डरना दिया गया धरने को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री मोडाराम कड़ेला ने आह्वान किया कि जब तक इस शिक्षा निदेशालय बीकानेर के हठधर्मि अधिकारी कर्मचारी रोस्टर रजिस्टर का संधारण नहीं करेंगे तब तक इस प्रचंड गर्मी के मौसम में शिक्षक यहां से नहीं हटेंगे बीकानेर के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहिताश कांटिया ने पूर्व प्रदेश महामंत्री पड़े तो भी हम की बात को आगे बढ़ाते हुए इस गर्मी में अगर हमें सड़कों पर उतरना पड़ा तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह जी जाटव ने संबोधित करते हुए निदेशालय बीकानेर के अधिकारियों को चेतावनी दी अविलंब रोस्टर रजिस्टर संधारण के संदर्भ में कार्य आरंभ नहीं की तो हम आमरण अनशन तक धरने को चलाएंगे और अगर रोस्टर रजिस्टर के संधारण के लिए हमें अगर शहीद होना पड़ा तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे आज के इस धरने प्रदर्शन को प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल, नेमा राम मेघवाल शुरू किया धरने प्रदर्शन में लालू राम भील, दीनदयाल जनागल, भंवर कोलासर एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे जिला अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. शाम को निदेशक बीकानेर के नाम राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर सभी लोगों ने मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.