- मोहनलाल सोनल ‘मनहंस’
टोक्यो में चांदी सी चमक तिरंगा लहराती मीराबाई चानू ।
नमन भारत की बेटी को थापित किया उज्ज्वल बिंदू ।।
पी वी सिंधु ने एक बार फिरसच किया बैडमिंटन मे सपना ।
पदको के सुखे को खत्म कर देश सेवा मे ब्रांज किया अपना ।।
दोनो के किये तप को तहेदिल से सलाम ।
जापानी धरती पर तिरंगा ऊॅचा बेटियो ने रोशन किया नाम ।।
रियो में ओलंपियन पी वी नेरजत जीत नाम किया रोशनदो ओलंपिक में मेडल जीतकरदेश का बढाया मान और शान
ब्रांज ,रजत नहीं आप दोनो नेदेश के लिए जीता हैं सोना ।
अब तो हाकी में देश के बेटो को प्रतिभाओ को पङेगा उकेरना ।।
सिंधु ने चीनी बिंग्जियाओ कोदोनो सेट हराकर कर दी छोटी ।
“मनहंस” देशवासी गौरवान्वित धन्य सिंधू और चानू वतन की बेटी ।।