भीलवाड़ा. अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला भीलवाड़ा द्वारा भीलवाड़ा डेयरी के सामने जोदड़ास फाटक के पास रेगर समाज के भूखंड के सामने स्वागत सम्मान समारोह रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामलाल जाट,विशिष्ट अतिथि भंवर मेघवंशी (स्वतंत्र पत्रकार ) गणपत जैलिया (प्रदेश अध्यक्ष  भारतीय किसान कोंग्रेस ब्रिगेड़ कमेटी ) डालचंद मुंडेतिया  (अध्यक्ष 70 गांव चोखला  शाखा शंभूगढ़ तहसील आसींद) हीरालाल बोहरा (अध्यक्ष रेगर समाज सेवा संस्थान सुभाष नगर भीलवाड़ा )मनोज कुमार दबकीया ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ ) रहे.कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण डडवाडिया ( सभाध्यक्ष -अंबेडकर शिक्षक संघ ) ने की.


कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर की गई,उसके बाद राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राजस्व विभाग रामलाल जाट के स्वागत में समाज की नन्ही नन्ही बालिकाओं द्वारा कर उनका मुंह मीठा कराया गया , तत्पश्चात अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला भीलवाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा  साफा पहनाकर माल्यार्पण कर भव्य सम्मान स्वागत किया गया मंत्री साहबने इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले सभी युवा कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं उनका आभार व्यक्त किया साथ ही राजस्व विभाग की योजनाओं के बारे में समाज को अवगत करवाया तथा उन्हें आश्वस्त किया गया कि राजस्व विभाग की जितनी भी योजनाएं हैं वह रैगर समाज तक पहुंचाई जाएगी उनका फायदा रेगर समाज को दिलाया जाएगा भीलवाड़ा ही नहीं पूरे राजस्थान में कहीं पर भी रैगर समाज को राजस्व विभाग की जरूरत पड़ेगी या राजस्व विभाग की जो भी योजनाएं हैं वह पूरे राजस्थान में उनका फायदा पहुंचाएंगे जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने वह समाज के लोगों ने तालियों की धुन लगाकर उनका स्वागत किया उनके विचारों का स्वागत किया विशिष्ट अतिथि भंवर मेघवंशी का भी साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया भंवर मेघवंशी ने बताया कि रेगर समाज का यह राजस्व मंत्री साहब का अनुसूचित जाति द्वारा विधिवत  प्रथम प्रोग्राम है और रामलाल जाट साहब अपने समय में से समय निकालकर रैगर समाज द्वारा रखे गए इस कार्यक्रम में पधार कर लेकर समाज का गौरव बढ़ाया है और उन्होंने भी  आश्वासन दिया है कि है कि जो भी योजनाएं राजस्व विभाग की है वह रेगर समाज को उनका फायदा दिलाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे और सभी समाज को SC/ST  को एक साथ रहने के लिए भी उन्होंने सब से आग्रह किया और कार्यक्रम को आयोजित करने वाले अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारीयो इस पर अपनी सहमति जताई 


जिलाध्यक्ष सोहनलाल भोजपुरिया ने भी समाज में व्याप्त कुरीतियों को जैसे मृत्युभोज ( गंगोज ,मोसर ,नुगता ,गोरणी,इत्यादि ) ,बालविवाह ,इत्यादि को जड़ से खत्म करने की जरूरत है हमारी समाज का पिछड़ने का कारण यही कुरीतिया हैं इन्ही को गले में लटकाने से हम शिक्षा हासिल नही कर पाते है क्योंकि उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आर्थिक स्थिति ठीक होनी चाहिए जिन परिवारों पर समाज के ठेकेदारों द्वारा मृत्युभोज का कहर ठहराया गया उन परिवारों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है उन पर इतना कर्ज हो जाता हैं कि वह समाज से नजरें नही मिला सकते हैं इसलिये वह  दूर  किसी अन्य राज्यो में रोजगार के लिए जाते हैं

बाल विवाह से कहि परिवार के रिश्ते बड़े होने पर टूट जाते हैं  उन्हें फिर से शादी ब्याह करने पड़ते हैं और भी कही तरह के व्यर्थ के खर्चे को खत्म करने को कहा साथ ही इस कार्यक्रम में पधारने वाले 100- 110 किलोमीटर से सभी समाज बंधुओं का हार्दिक अभिनंदन किया ओर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला भीलवाडा के प्रत्येक पदाधिकारी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मात्र 12 घण्टे में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया उन सभी का भी आभार व्यक्त किया  और मुख्य अतिथि रामलाल जाट का भी आभार व्यक्त किया कि इतने व्यस्त समय  जिनका शेड्यूल बना हुआ है  उसमें से से भी समय निकालकर रेगर समाज को समय दिया संगठन के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जनवाल ने बताया के समाज को हमेशा संगठित रहना चाहिए परित्यक्ता चाहे कैसी भी हो हमें उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए एक साथ रहना चाहिए समाज को शिक्षा की ओर आगे बढ़ाना चाहिए अन्यत्र खर्चों को कम करके छोटे बच्चे युवाओं बालिकाओं को शिक्षा की ओर अग्रसारित करने के लिए समाज से निवेदन किया साथ ही राजनीतिक दृष्टि में भी समाज को आगे आने के लिए निवेदन किया


सचिव लालाराम चांदोलिया साहब ने समाज में चल रही कुरीतियों को खत्म कर वही पैसा सका समाज के विकास में खर्च करें जिसे समाज अपने परिवार अपने गांव का नाम रोशन हो सके  कार्यक्रम के मंच संचालन की ज़िम्मेदारी भी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गणपत जैलिया (  प्रदेश अध्यक्ष ) भारतीय किसान कोंग्रेस ब्रिगेड कमेटी  ने उठाई और कार्यक्रम को विधिवत करवाया 
बाबा रामदेव सेवा समिति बागोर  व रामदेव सेवा समिति समोडी के पदाधिकारी व समाज सेवक प्रहलाद आर्टिया , रोशन जैलिया शम्भूगढ़ , नोरतमल डडवाडिया  आदि कई समाज सेवक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *