कोविड- 19 और महाराष्ट्र में दूसरी लहर का प्रभाव
( तेजेंद्र कुमार मीणा )
भारत में और विशेष रूप से महाराष्ट्र में कोविड -19 की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर घातक प्रतीत होती दिख रही है। यह कोरोना वायरस की दूसरी लहर है जिससे भारत सामना कर रहा है, और इसका भयावह प्रभाव आर्थिक कल्याण और लोगों के जीवन पर पड़ रहा है, । अप्रैल 2021 के दूसरे सप्ताह में, कोविड संक्रमण के 126789 नए मामले सामने आये है , पिछले एक हफ्ते से एक लाख से अधिक के औसत संक्रमण के आंकड़े नज़र आये है और अब संक्रमण के मामलों का प्रसार प्रति दिन तीन लाख से अधिक है। भारत ने अब दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण के अप्रिय रिकॉर्ड की और हमने अपने कदम बढ़ा दिए हैं
16 सितम्बर 2020 को भारत मैं संक्रमण का शीर्ष देखा गया था । कोविड लहर -1 में महाराष्ट्र का सबसे बुरा महामारी अनुभव देखने को मिला था iअस्पतालों में बेड की जगह कम पड़ गयी और दिहाड़ी मजदूर वापस अपने घर लौट गए, इत्यादि असुखद घटनाये देखि गयी थी i
ऐसा राज्य जो भारत मैं सबसे ज्यादा जीडीपी को दर्शाता है , के लिए बेचैनी का एक दृश्य था। पहली लहर ने एक बड़ा सबक सिखाया, ‘हेल्थ इज वेल्थ’ और अपरिहार्य रूप से इसका पालन करना होगा i पिछले 111 दिनों में, पहली बार मार्च 2021 के मध्य में, महाराष्ट्र मैं 25681नए मामले दर्ज हुए I महाराष्ट्र, शहरी और पेरी-शहरी क्षेत्रों से कुल मामलों में विस्फोट देखा गया। पिछले वर्ष में, जब कोविड चोटी पर था , तो 90000 से अधिक मामले देखे गए थे
। पिछले साल 1 सितंबर को रिपोर्ट किए गए मामलों की उच्चतम संख्या 25000 के करीब थी लेकिन मार्च 2021 में यह संख्या थी लगभग 26000 थी अप्रैल 2021 को कोविड मामलों में 40000 से प्रति दिन 60000 , के बीच अचानक वृद्धि देखी गई थी लेकिन राहत के रूप में, फरवरी में 1.38 के उच्च स्तर से अब 1.13 तक संचरण दर में गिरावट देखि गयी i
महाराष्ट्र में कोविड मामले
पहली लहर के समय 9 जुलाई, 2020 से 8 मार्च, 2021 तक 20 लाख मामलों को दर्ज करने में 243 का समय लगा, दूसरी लहर के दौरान लिया गया समय47 दिन यानी 9 मार्च, 2021 से 24 अप्रैल, 2021 तक I
महाराष्ट्र में कोविड टेस्ट
राज्य ने अब तक लगभग 2.5 करोड़ परीक्षण किए हैं। पहली लहर के दौरान, इसमें 222 दिन लगते थे लगभग 1.25 करोड़ परीक्षणों का संचालन करने के लिए, जबकि यह लिया गया था सिर्फ 112 दिन। यह दो चीजें दिखाता है। एक ही दूसरी लहर के दौरान परीक्षणों की संख्या में वृद्धि हुई है और सकारात्मकता दर है!
क्या हो रहा है!
अभी हाल ही में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा की कोविड की दूसरी लहर
ने प्रशासन के सामने कई चुनौतियों को खड़ा किया है , जिसमें अपर्याप्त ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर की आपूर्ति शामिल है राज्य में दूसरी लहर को संबोधित करने के लिए केंद्र सरकार से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला था i राज्य सर्कार द्वारा बार बार मांग करने के बाद भी रेमेडिसविर और टीके जैसी जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति नहीं की i श्री। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री ने बार-बार ऑक्सीजन के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया तब हाल ही मैं रेमेडीसविर की 435000 शीशियों को मंजूरी दी थीi
राज्य सरकार के द्वारा संक्रमण को कम करने के लिया किये गए प्रयास उल्लेख के लायक हैं । गरीब तबको को आर्थिक रूप से लाभान्वित किया गया हैi कमजोर वर्गों की सामाजिक सुरक्षा का ख्याल रखते हुए शिव भोजन योजना’ के माध्यम से, INR. 5 में अत्यधिक रियायती पौष्टिक भोजन प्रदान करना i 12 लाख निर्माण श्रमिक, 5 लाख
पंजीकृत फेरीवाले और 12 लाख रिक्शा चालक के कल्याण के लिए कदम उठाये गए है I
सामाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से 35 लाख लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, 2महीने की अग्रिम पेंशन प्रदान इत्यादि उठाये गए कदम है iराज्य i नि: शुल्क टीकाकरण सभी नागरिकों को प्रदान किया गया। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है i राज्य सरकार द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के आर्थिक प्रभावों को देखते हुएबढ़ते कोविड -19 संक्रमण से अप्रैल 2021 के 2 सप्ताह में 2 कोविड लहर की वृद्धि के बाद से,अकेले महाराष्ट्र में INR 40000 का अनुमानित नुकसान हुआ है।
महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था देश के सकल मूल्य में 14.2% का योगदान है, वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्यअर्थव्यवस्था वास्तविक रूप में 8% से अनुबंधित है, महाराष्ट्र का राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पादों के 3.3% तक बढ़ गयाi
2021-22 के लिए बजट अनुमान 1.7% और पिछले वित्तीय वर्ष में 1.9% था
एक अनुमान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2006 के बाद से सबसे अधिक राजकोषीय घाटा देखा वित्तीय वर्ष 2021 में देखा गया i
निष्कर्ष
राज्य सरकार मुंबई, पुणे और में ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बड़ा रही है i ट्रांसमिशन दर में गिरावट के साथ मुंबई में सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे है ‘ i सरकार द्वारा लगाया गया प्रतिबन्ध निश्चितही आर्थिक परेशानियों को जन्म देगा लेकिन म्मीद है सरकार के द्वारा उठाये गए ठोस कदम लाखो जिन्दगियो को बचाएंगे ‘ क्यूंकि जान है तो जहाँन है ‘ सरकार को जिला स्तरीय प्रसाशन के साथ तालमेल बिठाकर माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन पद्धति पर काम करना पड़ेगा, जिससे की संक्रमण दर को रोका जा सके व् स्थानीय स्तर पर संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके i
( लेखक डेवलपमेंट सेक्टर एक्सपर्ट व् पेशे से सोसियल साइंटिस्ट है )