भीटा में अम्बेडकरवादियों का पुस्तकों से स्वागत !
भीलवाड़ा जिले की रायपुर पंचायत समिति की भीटा ग्राम पंचायत के ग्राम सरेवड़ी ,भटेवर ,थोरिया खेड़ा, भीलो का खेड़ा, रूपा का खेड़ा, दलित आदिवासी साथियों की मीटिंग बाबा रामदेव मंदिर में न्यू अंबेडकर युवा संगठन ब्लॉक रायपुर रखी गई .
बैठक में एडवोकेट पूनम नाथ सपेरा , अध्यक्ष एडवोकेट राज कुमार नायक ,न्यू अंबेडकर युवा संगठन ब्लॉक रायपुर गोपाल मेघवंशी अध्यक्ष जीवन शून्य सेवा संस्थान रायपुर , सुरेश सालवी मोखुंदा ,लादू लाल सालवी धूल खेड़ा ,लादू लाल सरेवडी सहित कईं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस अवसर पर न्यू अंबेडकर संगठन के अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत बहुजन चिंतक भंवर मेघवंशी द्वारा लिखित किताब ‘कितनी कठपुतलियां ‘ तथा ‘मैं एक कारसेवक था ‘ और ‘ महान समाज प्रचेता :रामदेव पीर ‘ पुस्तक देकर स्वागत किया गया.