Training given to NREGA MAT

(करेडा) पंचायत समिति की निकटवर्ती ग्राम पंचायत भभाणा में सरपंच सीता देवी वैष्णव की अध्यक्षता में मेट प्रशिक्षण कैंप का आयोजन रखा गया.

नरेगा मेटों को प्रशिक्षण देने के लिए मांडल से मनरेगा कनिष्ठ तकनीकी सहायक राकेश सैनी ने बताया कि बीते कुछ महीनों से देश में लाॅक डाउन चल रहा है, जिसके चलते पंचायत में कई ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट युवा बरोजगार बैठे हैं, उनको नरेगा में काम करवाने का अवसर मिलेगा .आज  कैंप के माध्यम से पंचायत के 20 से ज्यादा मेटो को प्रशिक्षण दिया।


इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी शंभू सिंह ,उपसरपंच भेरू लाल गुर्जर, एलडीसी छगनलाल परिहार एवं सरपंच प्रत्याशी अर्जुन सिंह चारण, नंगजी राम सालवी, पंचायत सहायक श्रवण नाथ कालबेलिया आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *