(ललित मेघवंशी)
आज से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच आज सिडनी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समय अनुसार 9.10 बजे शुरू होगा।

कोरोना वायरस से खेलों पर और खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है। लॉकडाउन के चलते नही तो खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पा रहे थे और नही जिम में फिटनेस कर पा रहे थे। और हालही में हुए आईपीएल में यह देखा गया कि खिलाडीयों के फिट नही होने से इंजरीयां भी बढ़ी है। पिछले महीने आईपीएल शुरू हुआ उस समय मैदान पर दर्शक को आने की अनुमति नहीं थी।
दोनों टीमें लगभग दस महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेल रही है।भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी कमी जरूर टीम इंडिया को खिलेगी। क्योंकि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत अच्छा है रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगा चुके हैं।
दोनों टीमों के खिलाड़ी अच्छी लय में है और आज के मुकाबला में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
आज के मैच की दोनों संभावित टीमें –
भारत -विराट कोहली (कप्तान),शिखर धवन, केएल राहुल (WK), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया -एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, मार्कस स्टोनिस, एलेक्स केरी (WK), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा