माकपा विधायक बलवान पूनिया पार्टी से निलम्बित !

306

पार्टी-अनुशासन तोड़ने पर कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवान पूनियां पार्टी से 1 वर्ष के लिए निलंबित।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के राज्य सचिव मंडल की बैठक आज पार्टी राज्य कार्यालय मजदूर-किसान भवन  में संपन्न हुई।

पार्टी राज सचिव मंडल ने हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनाव में पार्टी विधायक बलवान पूनिया द्वारा पार्टी अनुशासन भंग कर कार्य करने की भूमिका पर विचार- विमर्श करने के बाद उन्हें पार्टी निर्णय के विपरीत कार्य करने का दोषी मानते हुए पार्टी सदस्यता से 1 वर्ष के लिए तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

इस निर्णय की जानकारी देते हुए पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड अमराराम ने बताया कि उन्हें पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है जिसका जवाब उन्हें 7 दिनों की अवधि में देना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.