पाली. विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 9 अगस्त को राजकीय सामुदायिक भवन प्रताप नगर पाली में आज पहली बार पाली जिले में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, दलित आदिवासी युवा संघ के जिलाध्यक्ष श्री रामलाल मेघवाल के तत्वावधान में मनाया गया जिसमें गाँव गाँव से पधारे लोग इस कार्यक्रम में शिरकत की जिनमें मुख्य अतिथि श्रीमान जोगाराम जी सोलंकी, श्री रामलाल जी मेघवाल DAYS के जिलाध्यक्ष, सुरेश जी मेवाड़ा, सुनिल जी बारूपाल, छात्र नेता अर्जुन सिसोदिया, AYC छात्र नेता वक्ताराम आगरी, नेमसा हठेला, भरत जी सामरिया, रामनिवास जी गोदावत, चैलाराम जी मीणा, जितेन्द्र जी मीणा, कानाराम मेघवाल, खींवराज पनुसा, भोमाराम जयपाल, चेतन जी, शिवराम जी, प्रेम प्रकाश, दीपाराम, तेजपाल तँवर, ललित वेगड़, छात्र नेता मुलाराम जी, सम्पत पुनड़, उपस्थित रहे ।
जिसमें आदिवासी युवा संघ पाली के जिलाध्यक्ष श्री रामलाल मेघवाल ने संविधान पर मंडरा रहे खतरे और हो रहे अत्याचारों के खिलाफ समुचित समाज को संगठित होकर व सदैव समाज के लिए काम करने का संकल्प लिया तथा बाद में मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन के माध्यम से आदिवासी दिवस के बारे में बताते हुए संविधान पर मंडरा रहे खतरे व समुचित समुदायों में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुटता करने तथा आदिवासी दिवस को पाली जिले में पहली बार आयोजित करवाने पर दलित आदिवासी युवा संघ के जिलाध्यक्ष श्री रामलाल जी मेघवाल का बहुत बहुत आभार प्रकट किया ।
