29 जुलाई 2017 को अम्बेडकर विचार मन्च भारत (AVMI ) के बैनर तले राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरवाड़ा,जयपुर में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमे विशिष्ट अतिथि डॉ रणजीत मेहरानीय, डॉ बनवारी लाल बुनकर,चांदमल काला, बाबूलाल बेसरवाडीया,नेमीचंद पंवार,जगदीश प्रसाद यादव (सरपंच लोहरवाड़ा)उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में करीब 1500 लोग उपस्थित रहे व सभी ने अम्बेडकर विचार मन्च भारत के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं सरपंच यादव ने अम्बेडकर विचार मंच भारत(avmi) का आभार प्रकट किया व बताया कि इस ग्राम का यह पहला आयोजन है जो इतना शानदार प्रोग्राम रहा जिसमे पूरी ग्राम पंचायत के लोग सम्मिलित होकर सफल बनाया.

कार्यक्रम में बाबा साहब की विचारधारा व उनके द्वारा किये कार्यो का भी आभार व्यक्त किया.
प्रधानाचार्य के.पी.सिंह ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की .सम्मान समारोह आयोजित करने के साथ ही 500 वृक्षारोपण का कार्य भी विद्यालय प्रांगण में किया गया.

इस कार्यक्रम में अम्बेडकर विचार मन्च भारत के राधेश्याम बेसरवाडिया,रतन लाल रोजड़ा,हरीश कुमार काला,जगदीश रोजड़ा,गोपाल लाल कांदेला,रामावतार सैनी,प्रकाश चंद कटारिया,बाबूलाल कंदेला,राकेश परिहार,अभिजित कटारिया,हर्ष,मनोज,राहुल,अशोक,राजीव,मनीष,विशाल,रजनीश,गंगाराम बंगलिया सहित मंच के सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.इस बेहतरीन व विशाल सफल कार्यक्रम के संयोजक सौदागर कांदेला व विक्रम बुनकर थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *