फेसबुक बंद करना चाहती है दिलीप मंडल का अकाउंट ?
( विशेष प्रतिनिधि )
देश के जाने माने मीडिया विशेषज्ञ एवं बहुजन चिंतक दिलीप मंडल का फेसबुक अकाउंट कभी भी बन्द किया जा सकता है ।
मंडल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए लिखा है कि -“फ़ेसबुक पर मेरी कोई भी पोस्ट आख़िरी पोस्ट हो सकती है।”
मंडल का आरोप है कि -” फ़ेसबुक इंडिया के दफ़्तर में बैठे पंडों ने पूरी घेराबंदी कर ली है। 24-24 घंटे का बैन लगा रहे हैं।”
हालांकि मंडल से स्पष्ट किया है कि -“मेरी जिन पोस्ट से शिकायत है, वे बाबा साहेब के रचना संग्रह से भी ली गई है। खुली सुनवाई हो तो मैं सबूत पेश कर सकता हूँ।”
सोशल मीडिया पर अपने धारदार लेखन के लिए पहचाने जाने वाले दिलीप मंडल ने फेसबुक को चुनौती दी है कि अगर उन्होंने संविधान और क़ानून का उल्लंघन किया हो तो फ़ेसबुक को उनपर मुक़दमा करना चाहिए।”
लेकिन लगता है कि फेसबुक ऐसा नहीं करेगा ,बल्कि वह 24 घण्टे के बैन को आगे ले जाते हुए अकाउंट ही बन्द कर सकता है ।
मंडल का कहना है कि चुनाव तक लगता है कि ऐसा ही चलेगा। यह हज़ारों लोगों के साथ हो रहा है। वे सभी बीजेपी और आरएसएस के ख़िलाफ़ लिखने वाले लोग हैं। उन सबको निशाना बनाया जा रहा है ।
मंडल ने सोशल मीडिया पर मौजूद अपने लाखों फ़ॉलोअर्स से अपील की है कि जिनको भी मेरी पुरानी पोस्ट आर्काइव करनी है, कर लें।क्योंकि कभी भी कुछ भी हो सकता है ।
आजकल स्वयं को ब्राह्मण मामलों का विशेषज्ञ बताने वाले बहुजन चिंतक व लेखक दिलीप मंडल इस नाकेबंदी को स्वीकार करने के मूड में नहीं है ,उनका कहना है कि -“वैसे हम भी छोड़ेंगे नहीं। टूटने तक चलेगा विचारधाराओं का यह संघर्ष।हज़ारों साल से चल रही है न लिखने देने और लिखने की ज़िद की कहानी। अब तक वे जीतते आए हैं। इस बार वे नहीं जीत पाएंगे “.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर दलित बहुजन समुदाय के लोगों के लिये दिलीप मंडल किसी स्टार से कम नहीं है ,पूर्व में भी फेसबुक ने उनके अकाउंट को सस्पेंड किया था ,तब भी व्यापक विरोध हुआ था ,अब भी यही सभावना बन रही है कि अगर मंडल का फेसबुक अकाउंट जबरन बंद किया जाता है ,तो देशभर से आवाजें उठेगी और फेसबुक की विश्वसनीयता पर भी आंच आएगी .
|
|